जामताड़ा. जामताड़ा गांधी मैदान में 19 से 28 फरवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर कथावाचक वृंदावन के संत श्रीश्री अंकित महाराज जी राम कथा सुनायेंगे. इसे लेकर कमेटी की ओर से तैयारी चल रही है. लगातार बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूप रेखा बना रही है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामकथा समिति के संजोयक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा के बुद्धिजीवी और धर्म प्रेमियों को अलग-अलग व्यवस्था के नियमित जिम्मेवारी दी गयी है. कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा और आकर्षक झांकी के साथ की जायेगी. जामताड़ा में लगातार नौ दिनों में भक्तिमय माहौल बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है