जामताड़ा में श्रीराम कथा का आयोजन 19 फरवरी से

गांधी मैदान में 19 से 28 फरवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:04 PM

जामताड़ा. गांधी मैदान में 19 से 28 फरवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा. इसे लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन लाल बर्मन के आवास पर धर्म प्रेमियों की बैठक हुई. अध्यक्षता नित्य गोपाल सिंह ने की. लोगों ने वृंदावन के संत श्री श्री अंकित महाराज के सानिध्य में होने वाले श्रीराम कथा पर चर्चाएं की. धर्म प्रेमी तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि सनातन प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है कि हम प्रभु श्री राम के वंशज हैं. 19 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अंकित महाराज जी नौ दिनों तक प्रभु श्रीराम का चित्रण और उसकी महिमा से हमें परिचित करायेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से होगी. मौके पर प्रभु मंडल, अभिमन्यु शाह, प्रकाश नरनोलिया, मनोज बजाज, रमेश रावत, सुजीत मित्र, राघवेंद्र सिंह, गुड्डू बनवाल, धर्मेंद्र बर्मन, ओम शर्मा, सचिन घोष, झंटू चंद, मिथुन गुप्ता, टिंकू शाह, सीतामनी हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version