श्री श्याम मंदिर का धूमधाम से मना 10वां स्थापना दिवस
जामताड़ा-मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.
जामताड़ा. जामताड़ा-मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार की शाम एक शाम कान्हा के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पहुंचे मशहूर भजन गायक राजगुरु ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी और उपस्थित श्याम भक्तों को अपने-अपने जगह पर मध्य रात्रि तक नाचते झूमते रहने को मजबूर किया. इससे पूर्व श्री श्याम बाबा का दिव्यजोत कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान दर्जनों श्याम भक्तों ने दिव्यजोत का दर्शन किया. कार्यक्रम समापन के उपरांत मंदिर परिसर में राधे की रसोई में महाप्रसाद अपनाने को लेकर श्याम भक्तों की भीड़ दिखी. बाबा श्री श्याम को 56 भोग अर्पित किया गया. रात्रि को अलग-अलग समूहों में श्याम भक्तों ने केक काटकर श्री श्याम बाबा मंदिर का 10वां स्थापना दिवस मनाया. महोत्सव को लेकर मंदिर के अंदर तथा आकर्षक लाइट एवं रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित किया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है