कुंडहित में सिकल सेल एनीमिया पखवारा शुरू
सीएचसी में बुधवार को सिकल सेल एनीमिया पखवारा का शुभारंभ किया गया.
कुंडहित. सीएचसी में बुधवार को सिकल सेल एनीमिया पखवारा का शुभारंभ किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि 19 जून से सिकल सेल एनीमिया पखवारा शुरू किया गया है. जनजातीय समुदाय के लोगों में सिकल सेल एनीमिया को लेकर जागरुकता फैलाई जायेगी. साथ ही 40 वर्ष तक के लोगों की जांच की जायेगी. कहा कि इस बीमारी को लेकर हमें जागरूक एवं सतर्क रहना जरूरी है. यह एक वंशानुगत बीमारी है जो बच्चों में उनके माता पिता के जरिए होता है. मौके पर एमपीडब्ल्यू सलीम खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है