सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर आज से, ब्लड सैंपल किया जयेगा कलेक्ट : एमओआइसी

सीएचसी में बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस को लेकर तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 8:12 PM

नारायणपुर. सीएचसी में बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस को लेकर तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम व एमओआइसी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. एमओआइसी ने कहा कि सिकल सेल (वंशानुगत विकार) एनीमिया जांच शिविर 19, 20 एवं 21 जून को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर लगाया जायेगा. जांच शिविर में अधिकतम 40 वर्ष तक के सभी लोगों का ब्लड सैंपल कलेक्ट कर निशुल्क जांच की जायेगी. कहा कि सिकल सेल एनीमिया के लक्षण में पीलापन दिखाई देना, बार-बार संक्रामक बीमारी होना, थकान, बुखार एवं सूजन, कमजोरी महसूस करना, रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाना, जोड़ो में दर्द या सूजन होना, छाती में दर्द, सांस फूलना, पीठ-पेट में दर्द आदि शामिल है. कहा कि सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए ज्यादा गर्मी या धूप में बाहर नहीं निकलें, ज्यादा ठंड में बाहर जाने से बचें. ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ों या हिल पर न जायें. समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लें. मौके पर बीएम मुकेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार रवानी, महेश कुमार, लैब टेक्नीशियन सूर्यकांत सुधाकर, बृजेश शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version