सिकटिया अजय बाराज से पानी छोड़ने की मांग की

मिहिजाम नप की ओर से अजय नदी में पानी छोड़ने के लिए सिकटिया बराज के पदाधिकारी को भेजेगा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:01 AM

मिहिजाम. एक तरफ लगातार बढ़ रही गर्मी, वहीं दूसरी तरफ पानी के लिए आमजन परेशान हैं. पिछले कई दिनों से लोगों को मिहिजाम नगर में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. अजय नदी में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से नगर में सप्लाई पानी समय पर पर्याप्त मात्रा में लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कभी सुबह तो कभी शाम इसी प्रकार लोगों को जल उपलब्ध कराया जा रहा है. कुशबेदिया गांव स्थित नगर जलापूर्ति के लिए बनाए गए इंटकवेल तक पानी का नहीं पहुंच पाने से यह समस्या खड़ी हुई है. पानी को इंटकवेल तक लाने के लिए जेसीबी मशीन से केनाल बनाकर मार्ग बदलने का प्रयास किया गया है. इसमें आंशिक सफलता ही हाथ लग पाई है. बताया गया है कि नगर परिषद मिहिजाम द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए सिकटिया बाराज से अजय नदी में पानी छोड़ने की मांग की जायेगी. बाराज के पदाधिकारी को पत्र देकर अनुरोध करने की तैयारी की गयी है. नगर परिषद के कर्मी इस मामले में मंगलवार को सिकटिया बाराज जाकर नदी में जल छोड़ने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version