शिविर में दीदियों को मिला लोन का स्वीकृति-पत्र

चापुड़िया संकुल के सखी मंडल के लिए एसबीआइ पालोजोरी प्रांगण में मेगा लोन मेला सह वित्तीय जागरुकता शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:42 PM
an image

फतेहपुर. चापुड़िया संकुल के सखी मंडल के लिए एसबीआइ पालोजोरी प्रांगण में मेगा लोन मेला सह वित्तीय जागरुकता शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ बीएमएफआइ लाल बिहारी गुप्ता, बीपीएम परीक्षित एवं एसबीआइ बीएम सीएम क्रेडिट विजया सिन्हा ने किया. इसमें चापुड़िया संकुल के कुल 70 सखी मंडल को वित्तीय समावेशन से संबंधित जानकारी दी गयी. दीदियाें को पैसे के रख-रखाव, खर्च का प्रबंधन, वित्तीय फ्रॉड से बचने के उपाय और बीमा के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में कुल 45 सखी मंडल का फर्स्ट लिंकेज तथा 41 समूह का वृद्धि लिंकेज किया गया. लोन स्वीकृति-पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम में एसबीआइ सीएम क्रेडिट विजया सिन्हा, शाखा प्रबंधक एसबीआइ अनिल कुमार, टिकेट चंद्र दास, विजय डिस्ट्रिक्ट मैनेजर फाइनेंशियल लाल बिहारी गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक परीक्षित, सामुदायिक समन्वयक जीना कुमार, दीपक वर्मा, आइपीआरपी दिलीप टुडू, बैंक सखी पिंकी देवी, राधा देवी, सपना देवी, समीरन बीबी, संकुल पदाधिकारी पूनम कुमारी, पिंकी देवी, निर्मला हांसदा आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version