12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल जाने से बचने के लिए भाजपा में मिलीं हैं सीता सोरेन : बसंत सोरेन

शीतलपुर-सहजपुर मैदान में झामुमो का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के शीतलपुर-सहजपुर मैदान में झामुमो का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री बसंत सोरेन ने कहा हमारे अधिकार को छिनने के लिए केंद्र सरकार लगी हुई है. हमारे आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है. हमारे मूलभूत अधिकार को छीना जा रहा है. केंद्र सरकार आरक्षण को समाप्त करने में लगा है. कहा इस बार का चुनाव झारखंडवासियों के लिए एक चुनौती है. इसलिए झारखंड के सभी नागरिकों से हमारा यही आह्वान है कि अपना मत भूल कर भी इधर-उधर नहीं दें. झारखंड का इतिहास आज हमारे युवा पीढ़ी नहीं जानते हैं. इस इतिहास को जानने के लिए हमारे युवा पीढ़ी कभी ध्यान नहीं दिये. इस इतिहास को आप नहीं जानेंगे तो परेशानी ही होगी. कहा आज तक हम सभी इस भाजपा सरकार में दबे कुचले जा रहे हैं. इसलिए इस बार हमेशा यह ध्यान रखना है कि सिर्फ तीर धनुष में ही बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपोयग करें. कहा आज केंद्र की सरकार हमारे झारखंडवासियों के अस्तित्व खत्म करने जा रही है, जिस प्रकार हमारे ही परिवार के सदस्य को तोड़कर अपने में मिला लिया गया है. इसलिए सभी को इस बात की जानकारी देता हूं कि जो अपने झारखंड के रहते हुए झारखंडवासीका एवं जामा के नागरिकों का नहीं हुआ वह आज भाजपा में जाने के बाद बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, वह सिर्फ जुमले बाज की बात कर रही हैं, वही सीता सोरेन जेएमएम में कई वर्षों से जामा की विधायक रह चुकी हैं. वहां की जनता के लिए उन्होंने कोई काम ना कर सिर्फ लूटने का ही काम किया है. वह आज जेल जाने से बचने के लिए भाजपा से मिलकर झारखंड बढ़ाने की बात करती है. इसकी बात पर विश्वास नहीं करना है, नहीं तो आए दिन इस पूरे झारखंड को केंद्र के हाथ में सौंप देगी. मौके पर सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, बालो मंडल, रामदेव मंडल, शिवनारायण मंडल, राम रतन मंडल, तपन सिंह, अजीत मंडल, हरिराम यादव आदि कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें