छेड़खानी के पीड़िता से मिलीं सीता सोरेन, न्याय का दिया भरोसा
दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादाहा गांव पहुंचीं. इस दौरान पीड़ित महिला से मिलकर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
फोटो – 17 बारादाहा गांव में ग्रामीणों से बातचीत करतीं सीता सोरेन व अन्य जामताड़ा. दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादाहा गांव पहुंचीं. इस दौरान पीड़ित महिला से मिलकर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया. बता दें कि दो दिन पूर्व बारादाहा गांव में एक महिला के साथ दो युवकों ने छेड़खानी का प्रयास किया था. महिला द्वारा हल्ला करने पर बदमाशों ने महिला का जीभ को खींच दिया था. इसी घटना को लेकर सीता सोरेन ने पीड़िता व उनके गांव के लोगों से मुलाकात की. कहा कि यह अमानवीय घटना है. इस घटना के आरोपियों को प्रशासन से मिलकर कठोर से कठोर सजा देने की मांग करेंगी. वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. मौके पर सुनील कुमार हांसदा, महेंद्र मंडल, सुरेश राय आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है