सीता सोरेन हुईं भावुक, कहा- माफ नहीं करूंगी इरफान अंसारी को, पार कर गये हैं सारी हदें

Sita Soren : सीता सोरेन ने इरफान अंसारी को माफ नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्हें अब आदिवासी महिलाएं गांव में घुसने नहीं देंगे.

By Sameer Oraon | October 28, 2024 10:13 AM
an image

जामताड़ा : भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में इरफान अंसारी के कथित बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान वे भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा कि नामांकन के ठीक बाद इरफान अंसारी ने अभद्र टिप्पणी कर सारी हदें पार कर गये. उनकी टिप्पणी से मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचा है. अमर्यादित भाषा से उन्होंने मेरा अपमान किया है. उनको नहीं पता कि मैं किस घर से ताल्लुक रखती हूं, मैं किनकी पत्नी हूं, मैं किनकी पुत्रवधू हूं.

सीता सोरेन बोली- हम इरफान को माफ नहीं करने वाले

सीता सोरेन ने कहा कि हमारे ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जामताड़ा की धरती से ही आंदोलन की शुरुआत की थी. हम इरफान अंसारी को माफ नहीं करनेवाले हैं. इरफान अंसारी को अब आदिवासी महिलाएं गांव में घुसने नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी मेरे बारे में कई बार अनाप-शनाप टिप्पणी कर चुके हैं. कभी कहते हैं कि हम ओडिशा से आये हैं और झारखंड में क्या कर रहे हैं? उनको तो यह भी बताना चाहिए कि कांग्रेस की आलाकमान सोनिया गांधी कहां से आयी हैं?

Also Read: थोड़ी देर में भाजपा का दामन थामेंगे झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता, हिमंता बिस्व सरमा करेंगे स्वागत

Exit mobile version