पांडेडीह, माणिकपुरा, झिलुवा व सिकरपोसनी से छह साइबर ठग गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से छह साइबर आरोपियों काे गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से छह साइबर आरोपियों काे गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा शुक्रवार को साइबर थाने में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया. बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के माणिकपुरा, सिकरपोसनी एवं मट्टांड़ में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. पांडेडीह गांव के प्रीतम दास व अमित दास, माणिकपुरा से टिंकू मंडल, सिकरपोसनी से निरंजन पोद्दार व नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा से विंदुर मंडल व वीरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया है. कहा इन सभी के पास से 10,500 रुपये नकद, 19 मोबाइल, 36 सिम, 03 एटीएम, 05 पासबुक, 02 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाने में 60-2024 कांड दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर जयंत तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में टिंकू मंडल, वीरेंद्र मंडल व विंदुर मंडल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. टिंकू मंडल के विरुद्ध साइबर अपराध थाने में कांड संख्या 75-2021 दर्ज है. वह पूर्व में जेल जा चुका है. वहीं वीरेंद्र मंडल पर साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 16-2018 दर्ज है. वह भी जेल जा चुका है. वहीं विंदुर मंडल के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 65-2020, नारायणपुर थाना कांड संख्या 62-2015 में जेल गया है. ये सभी जेल से निकलने के बाद भी साइबर अपराध करते रहा. बताया कि ये सभी अभियुक्त फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके एटीएम नंबर, सीवीनी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर साइबर ठगी करता है. साथ ही बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने का मैसेज देकर खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताता था. कहा ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के लोगों से ठगी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है