जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए करमाटांड़ के कांशीटांड़, सीताकाटा व बनकट्टी गांव में साइबर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. इस क्रम में साइबर अपराध करते करमाटांड़ के सामुपोखर गांव के दुर्योधन महतो व चांद किशोर सिंह, सीताकाटा के छोटेलाल दास, पिंडारी के मनपुरन दास, घोषबाद गांव के किस्मत अंसारी, धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद निवासी टिंकू रविदास को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 30 हजार रुपये नकद, 16 मोबाइल, 21 सिम, 02 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक आधार कार्ड व एक बाइक जब्त की गयी है. इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 68 /2024 दर्ज किया गया और सभी को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अभियुक्तों की अपराध शैली माय जियो एप से फोन पे में 2999 रुपये का केश बैक का मैसेज भेजना और ग्राहकों को एसेप्ट करने के लिए बोलना है. ग्राहक जैसे ही एसेप्ट करता है तो इन लोगों का माय जियो एप में पैसा आ जाता है. क्रेडिट कार्ड, डैविट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप, एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. कहा कि इन सभी का कार्य क्षेत्र पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश है, जहां के लोगों से साइबर ठगी करता था. मौके पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है