छह जिम्नास्टिक खिलाड़ी सूरत में दिखाएंगे दमखम
जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनडोर स्टेडियम सूरत में गुरुवार दो से चार जनवरी तक आयोजित हो रही है.
जामताड़ा. जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनडोर स्टेडियम सूरत में गुरुवार दो से चार जनवरी तक आयोजित हो रही है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा के कुल छह खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. सभी खिलाड़ी बुधवार देर रात ट्रेन से सूरत के लिए रवाना हुए. सचिव राजीव साव ने बताया जिम्नास्टिक एक प्रकार का खेल है, जिसमें संतुलन, शक्ति, लचीलापन, चपलता, समन्वय, कलात्मकता और धीरज की आवश्यकता वाले शारीरिक व्यायाम शामिल हैं. जिमनास्टिक में शामिल गतिविधि हाथ, पैर, कंधे, पीठ, छाती और पेट की मांसपेशी समूहों के विकास में योगदान करता हैं. सभी खिलाड़ियों को जिला में 10 दिनों का कैंप लगा कर कोच ने खिलाड़ियों को स्किल्स और तकनीकी जानकारी दी है. मौके पर स्विमिंग संघ के जिला सचिव देवाशीष मुखर्जी, सरोज यादव, एथलेटिक्स कोच छोटे लाल कामत, कौशिक कुमार, विवेक रजक, राजीव साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है