जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जामताड़ा-चितरा मार्ग पर गबड़ा पुल के समीप जामताड़ा के फल व्यवसायी से 2 लाख 30 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में जामताड़ा जिला से चार व बिहार के मुंगेर जिला से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा एसपी एहतेशाम वकारिब ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को गबड़ा पुल के समीप रुपये लूट मामले में एसडीपीओ जामताड़ा विकास आनंद लागोरी, इंस्पेक्टर नारायणपुर मनोज महतो, जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल व करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी ने छापेमारी की. इस क्रम में मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक बदमास को पकड़ा गया. पकड़े गये बदमाश ने उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम उजागर किया. इसके बाद बारी-बारी से छापेमारी कर लूट कांड में संलिप्त अन्य चार बदमाशों को जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछांद , नाड़ाडीह से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास धान के खेत से एक देसी कट्टा, जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था और उसके बगल में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. वहीं शेष एक बदमाश को मुंगेर नया बाजार से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि घटना का मुख्य सरगना जामताड़ा थाना क्षेत्र के नड़ाडीह गांव का सफिक अंसारी है, जिन्होंने लूट के पैसे से एक बाइक खरीद कर अपने भाई को दिया. जामताड़ा के चारों बदमाश लोगों का पहले रेकी करता था कि कौन कहां से पैसा लेकर आता-जाता है. फिर बाद में मुंगेर के बदमासों को बुलाकर घटना को अंजाम देता था. कहा कि इन अभियुक्तों की ओर से पूर्व में घटना को दिये गये अंजाम का भी अनुसंधान कर रहे हैं. पकड़ गये सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी :
मुंगेर जिला के नया गांव ब्लॉक के पास के संजीत कुमार, जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछांद के राहुल मोहली, जामताड़ा के नड़ाडीह गांव के सफिक अंसारी, मिहिजाम के पियालसोला गांव निवासी टिपू सुलतान, जामताड़ा के सरकारबांध के बिट्टू गुप्ता व मुंगेर के थाना नया रामनगर, मुस्तफाचक गांव के गोपाल को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त लाल ग्लैमर, प्लेटिना बाइक, लूट के पैसे से खरीदी गयी पल्सर बाइक, देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.छापेमारी दल में ये थे शामिल :
एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, इंस्पेक्टर मनोज महतो, जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआइ विकास कुमार तिवारी, एसआइ अनुज कुमार, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार, एसडीपीओ के अंगरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षी संतोष यादव, सुबल टुडू शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है