नाला विस से वीरेंद्र मंडल, मुश्ताक समेत छह व जामताड़ा विस से आठ प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:02 PM

जामताड़ा. विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वीरेंद्र मंडल, मुस्ताक शेख सहित छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के बालेश्वर मंडल सहित कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बता दें कि अब तक जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से 19 व नाला विधानसभा से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 30 अक्तूबर बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि है. वहीं एक नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. जामताड़ा विस से अब तक कुल 19 ने नामांकन किया 1. डॉ इरफान अंसारी- कांग्रेस 2. लखन लाल मंडल- सीपीआइएम 3. कुलदीप यादव- हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी 4. जिवलाल मरांडी- निर्दलीय 5. सीता मुर्मू- भाजपा 6. तरुण कुमार गुप्ता-जेएलकेएम 7. इरफान अंसारी- आपकी विकास पार्टी 8. अकबर अंसारी-जेबीकेएसएस 9. सुजीत दास- निर्दलीय 10. अहमद अंसारी-निर्दलीय 11. जाफर इकबाल- निर्दलीय 12. आरिफ हुसैन – बीएसपी 13. रियाज अहमद – झारखंड पी पार्टी 14. आनंद लाल मरांडी- निर्दलीय 15. मुकेश मुर्मू- निर्दलीय 16. शत्रुघ्न पंडित – निर्दलीय 17. अहमद हुसैन – निर्दलीय 18. अताउल अंसारी – निर्दलीय 19. बालेश्वर मंडल- एनसीपी नाला विस से अब तक 20 ने किया नामांकन 1. रवींद्रनाथ महतो- झामुमो 2. गुणधर मंडल-निर्दलीय 3. माधव चंद्र महतो- भाजपा 4. कन्हाई माल पहाड़िया-भाकपा 5. रघुवीर यादव-जेएलकेएम 6. शांति गोपाल महतो- जेबीकेएसएस 7. जयंतो बनर्जी-निर्दलीय 8. सुजीत कुमार सरकार-निर्दलीय 9. विश्वनाथ सोरेन- निर्दलीय 10. सत्यानंद झा बाटुल-निर्दलीय 11. दिगंबर प्रसाद साहा-निर्दलीय 12. राजेश्वर हांसद-निर्दलीय 13. अमित कुमार चालक- निर्दलीय 14. महाशन मुर्मू निर्दलीय 15. वीरेंद्र मंडल- निर्दलीय 16. संतोष हेंब्रम-निर्दलीय 17. राम रंजन पंडित – हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी 18. मुश्ताक शेख-निर्दलीय 19. राजीव हेंब्रम- निर्दलीय 20 पुरन पुजहर- निर्दलीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version