एसके फुटबॉल क्लब जसपुर ने रॉयल संथाल हरिपुर को हराया
नेहरू युवा केंद्र की ओर से नाला प्रखंड के जसपुर फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. नेहरू युवा केंद्र की ओर से नाला प्रखंड के जसपुर फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल, एथलेटिक्स और 400 मीटर रेस में बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. बतौर मुख्य अतिथि मुखिया नेभलाल मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. फुटबॉल का फाइनल एसके फुटबॉल क्लब जसपुर बनाम रॉयल संथाल हरिपुर के बीच खेला गया. इसमें विजेता एसके फुटबॉल क्लब जसपुर रहा. दोनों ही टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं 400 मीटर रेस में प्रथम तरुण हेंब्रम, द्वितीय प्रसंजित हेंब्रम व तृतीय स्थान पर सिमोल हांसदा रहे. मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया. कहा नाला प्रखंड में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. नेहरू युवा केंद्र के उदय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र की ओर से हर वर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है. वार्ड सदस्य कृष्णा कुमार मुर्मू, दिनेश मूर्मू, बैद्यनाथ मारस, दखिन चार, परिमल मल्लिक, सुरेश मिस्त्री, मिथुन महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है