युवक-युवतियों को दिया जायेगा कौशल प्रशिक्षण : रेणु
करमाटांड़ पंचायत भवन में महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी ने बैठक की.
विद्यासागर. करमाटांड़ पंचायत भवन में महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी ने बैठक की. इस अवसर पर 18 से लेकर 35 वर्ष तक के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए जानकारी दी गयी. एसजीआरएस संस्था रांची के प्रशिक्षक सरवर आलम ने मुख्यमंत्री सारथी योजना कौशल प्रशिक्षण विषय पर जानकारी दी. कहा गांव समाज में शिक्षित बेरोजगार युवक-युक्तियां मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. इस संबंध में अपने गांव समाज में इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक-युक्तियों एवं अभिभावकों को इसकी जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करें. ताकि वह योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सके. मौके पर राजेश त्रिवेदी, रामनारायण सिंह, प्रशिक्षक सरवन कुमार, ममता कुमारी, रेणु देवी, मिथलेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है