चिरेकाकर्मी से दो लाख रुपये छीनकर उचक्के फरार
सेवानिवृत्त चिरेकाकर्मी अपने घर के दरवाजे तक पहुंचे, एक उचक्के ने उनके हाथ से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
मिहिजाम. बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर जैसे ही सेवानिवृत्त चिरेकाकर्मी अपने घर के दरवाजे तक पहुंचे, एक उचक्के ने उनके हाथ से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना शुक्रवार की दोपहर मिहिजाम नगर के रेल फाटक निकट की है. पीड़ित व्यक्ति मो हलीमुद्दीन ने इस मामले में मिहिजाम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि हलीमुद्दीन अपने पोते के साथ बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से रुपये निकासी के बाद घर के दरवाजे तक पहुंचे थे. इतने में ही एक उचक्के ने उनके हाथ को झटका देकर बेग छीन फरार हो गया. पल भर में हुई इस घटना से हलीमुद्दीन भौंचक रह गये, जब तक शोर मचाया तब तक उचक्के गायब हो चुका था. बैग में रकम के साथ पासबुक एवं चेक भी था. इस मामले में एसपी जामताड़ा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है