नारायणपुर में विद्यालयों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण
शैक्षणिक अंचल के विद्यालयों का सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में सामाजिक अंकेक्षण हुआ.
नारायणपुर. शैक्षणिक अंचल के विद्यालयों का सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान योजना आधारित योजनाओं का समाजिक अंकेक्षण किया गया. इस दौरान सरकारी ऑडिटरों ने विद्यालयों के वित्तीय वर्ष 2016 से 24 तक के एमडीएम एवं समग्र शिक्षा अभियान की राशि के आय-व्यय को देखा, जिन विद्यालयों में त्रुटि पाई गयी, उन्हें ठीक तरह से दस्तावेज संधारण की जानकारी दी गयी. विदित हो कि नारायणपुर शैक्षणिक अंचल अंतर्गत विद्यालयों में संचालित एमडीएम एवं विद्यालय विकास फंड का समय-समय पर सामाजिक अंकेक्षण किया जाता है, ताकि इसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके. मौके पर सामाजिक अंकेक्षण दल के पंकज कुमार, बीपीओ अनामिका हांसदा, लेखपाल दिनेश कुमार, नासितूर रब आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है