तैतुलियाभीठा गांव में हुए सामाजिक विवाद सुलझा

तैतुलियाभीठा गांव में पिछले कुछ दिनों से चल रहे आपसी विवाद को सुलझाने के लिए सामाजिक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:04 PM

जामताड़ा. सुपायडीह पंचायत अंतर्गत तैतुलियाभीठा गांव में पिछले कुछ दिनों से चल रहे आपसी विवाद को सुलझाने के लिए सामाजिक बैठक हुई. बैठक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें समाजसेवियों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर विवाद का समाधान किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव में शांति, सौहार्द और एकता बनाए रखना था, ताकि किसी भी प्रकार के झगड़े से गांव के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान न पहुंचे. बैठक में जिप सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार हांसदा, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मुर्मू, पूर्व मुखिया लखिंद्र मुर्मू, वार्ड सदस्य अलाउद्दीन अंसारी शामिल थे. आनंद टुडू ने कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद यदि समय रहते सुलझाया न जाए तो वह गांव की शांति और एकता को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने सभी पक्षों से अपील की कि वे आपसी मतभेदों को भुलाकर, सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद सुलझाने का काम करें. जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि गांव में शांति और भाईचारे की भावना बनाए रखना सभी का दायित्व है. मौके पर साहेब खान, मंटू मियां, तापस मंडल, शंभू मांझी, उस्मान मियां, मुख्तार अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version