11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में फैली सामाजिक कुरीतियां शिक्षा से ही होगी दूर : डीसी

सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत गुरुवार को डायन प्रथा उन्मूलन कार्यशाला सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत गुरुवार को डायन प्रथा उन्मूलन कार्यशाला सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां डायन, बाल विवाह, बाल श्रम, लिंग भेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या आदि के कारण समाज में कई दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं. इन सभी से मुक्ति के लिए समाज में जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही ये सब कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. डायन कुप्रथा, बाल विवाह व भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की. कहा कि डायन बोलकर आज भी महिलाओं का शोषण व दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसके लिए हमें लोगों को जागरूक कर इसे जड़ से खत्म करना है. जागरुकता के अभाव में गैरकानूनी होने के बावजूद बाल विवाह जैसे कुप्रथा जारी है. इसे हर हाल में रोकने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें. महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास के लिए सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो-झानो योजना काफी अहम है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्होंने प्रेरित किया. सामाजिक कुरीतियों का करें विरोध, प्रशासन को दें सूचना : एसपी वहीं एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि चाहे डायन प्रथा, बाल विवाह हो या अन्य कोई भी सामाजिक कुरीतियां इसे खत्म करने के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है. लोग संबंधित थाने, चाइल्ड हेल्पलाइन या डायल 112 अथवा सीधे मुझे तत्काल सूचना दे सकते हैं. हम उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. सामाजिक कुरीतियों के कारण कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं. ऐसे में इस पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. अगर कहीं ऐसी कुरीतियां देखने को मिलती है, तो स्वयं भी उसका विरोध करें एवं प्रशासन को भी इसकी सूचना दें. कार्यशाला में सामाजिक कुरीतियों प्रतिषेध अधिनियम 2001 के संबंध में जानकारी दी गयी. जागरुकता को लेकर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें