समाजसेवी लवली दुबे ने जेबीकेएसएस का थाम दामन

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) जामताड़ा की सोमवार को दुमका रोड स्थित एक हाेटल में महिला मोर्चा कमेटी के विस्तार को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:07 PM

जामताड़ा. झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) जामताड़ा की सोमवार को दुमका रोड स्थित एक हाेटल में महिला मोर्चा कमेटी के विस्तार को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता जेबीकेएसएस के जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने की. बतौर मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस महिला मोर्चा के केंद्रीय महासचिव उषा देवी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि देश एवं राज्य को चलाने के लिए महिलाओं को शत-प्रतिशत भागीदारी करनी होगी.महिलाएं एकजुट होकर जामताड़ा जिले में जेबीकेएसएस संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. इससे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो को सहयोग और ताकत मिलेगा. प्रदेश महासचिव उषा देवी के समक्ष जामताड़ा की समाजसेवी लवली दुबे ने अपने समर्थकों के साथ जेबीकेएसएस/जेएलकेएम का दामन थामा. मौके पर जिला सचिव बृजेश राउत, अशोक घोष, उपाध्यक्ष विजय मंडल, मुरषेद अंसारी, जिला महामंत्री मणिक महतो, विष्णु यादव, सहसचिव ललन कुमार, मीडिया प्रभारी अजय राउत, सुनील राउत, देवनारायण राय, उषा राउत, मानो देवी, साबित देवी, अनोति देवी, अंजू राउत, आशा देवी, सेमन बीवी, रंजू देवी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version