समाजसेवी प्रयागराज अग्रवाल का निधन, शोक की लहर
समाजसेवी प्रयागराज अग्रवाल (70 वर्ष) का निधन दो जनवरी प्रातः 10 बजे हो गया. इससे शहर के लोगों में शोक की लहर है.
जामताड़ा. समाजसेवी प्रयागराज अग्रवाल (70 वर्ष) का निधन दो जनवरी प्रातः 10 बजे हो गया. इससे शहर के लोगों में शोक की लहर है. प्रयागराज अग्रवाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की सेवा की. कई सामाजिक कार्यों में योगदान दिया था. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वाहन किया. वे सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक सदस्य, एकल अभियान जामताड़ा अंचल के अध्यक्ष, जामताड़ा पुरानी हटिया रोड शिव मंदिर महावीर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने स्वयंसेवक और जामताड़ा श्री कृष्ण गौशाला समिति के संस्थापक परिवार के सदस्य रहे. उनके निधन पर संजय परशुरामका समेत अन्य लोगों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है