कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सम्मानित होंगे समाजसेवी
नारायणपुर प्रखंड के चंदरपुर रोड में सोमवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने संगठन के विस्तार, मासिक बैठक आदि बिंदुओं पर चर्चा की.
नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के चंदरपुर रोड में सोमवार को राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने संगठन के विस्तार, मासिक बैठक आदि बिंदुओं पर चर्चा की. निर्णय लिया कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. पूरे देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनका जन्मदिन मनाया जाता है. इस बार कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर नारायणपुर में गीत संगीत के अलावा नाई समाज से समाज सेवा का काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. समाज की वैसी महिलाएं जो समाजसेवा जुड़ीं हैं उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं प्रांत स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. मौके पर विनोद भंडारी, नारायण भंडारी, रघुनंदन भंडारी, मदन भंडारी, सुजीत भंडारी, राखी भंडारी, दिलीप भंडारी, बबलू भंडारी, रंजीत भंडारी, धीरेन भंडारी, पिंटू भंडारी, संतोष भंडारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है