सोहराय : हटिया में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

आदिवासियों का महापर्व सोहराय को लेकर क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:23 PM

कुंडहित. आदिवासियों का महापर्व सोहराय को लेकर क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है. शुक्रवार को कुंडहित मुख्यालय में साप्ताहिक हटिया में खरीदारी के लिए लोगों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पूरे दिन कुंडहित में सड़क जाम की स्थिति बनी रही. सूचना मिलने के बाद कुंडहित पुलिस सक्रिय हुई और लोगों के आवागमन को सुलभ बनाया. गौरतलब है कि सोहराय की चल रही तैयारियों के मद्देनजर लोगों ने साप्ताहिक हटिया में जमकर खरीदारी की गयी. खरीदारी करने के लिए प्रखंड के तमाम गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस वर्ष धान की हुई अच्छी फसल के कारण क्षेत्र के लोग काफी खुश और उत्साहित हैं. इस वजह से सोहराय में भी चहल-पहल देखने को मिल रही है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खाते में ढ़ाई हजार रुपये भेजने का भी असर बाजारों में देखने को मिल रहा है. लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version