10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति का पर्व है सोहराय, सद्भावना का देता है संदेश : एसपी

पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पुलिस लाइन में शगुन सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

जामताड़ा. पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पुलिस लाइन में शगुन सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसपी एहतेशाम वकारिब, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, सीएस डॉ आंनद मोहन सोरेन, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल शामिल हुए. इस अवसर पर पुलिस जवान पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद मांदर की थाप पर खूब झूमे. समारोह में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को सोहराय की बधाई दी और भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक सोहराय पर्व पर अपनी संस्कृति, धर्म और प्रकृति को बचाये रखने का संकल्प लिया. मौके पर आयोजित पारंपरिक गीत और नृत्य ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. महापर्व सोहराय मिलन समारोह में अधिकारी और कर्मियों में खासा उत्साह दिखा. समारोह के मुख्य अतिथि एसपी एहतेशाम वकारिब ने कहा कि यह पर्व प्रकृति का है, प्रकृति को हम सभी पूजते हैं और प्रेम का संदेश, सौहार्द्र की भावना का संदेश इसमें छिपा है. कहा पहले जामताड़ा में पुलिस लाइन नहीं थी, तो ऐसे आयोजन करने में दिक्कतें होती थी. लेकिन पुलिस लाइन बनने के बाद पहली बार पुलिस परिवार एक जगह इकट्ठा होकर सोहराय पर्व मना रहा है. कहा उम्मीद करते हैं कि हम सभी अपनी प्रकृति का ख्याल रखेंगे, ताकि हम प्रकृति की देखभाल कर सकें. वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह ने भी सोरहाय मिलन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान विभिन्न टीमों की ओर से संथाली आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. देर शाम तक गीत-संगीत का कार्यक्रम चला. मौके पर गोपालपुर मुखिया सरोज हेंब्रम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयकिशोर मरांडी, मुरली मनोहर दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें