जामताड़ा. राजस्व ग्राम प्रधानों की ओर से चार जनवरी शनिवार को गांधी मैदान में सोहराय मिलन समारोह आयोजन किया जायेगा. संघ के जिलाध्यक्ष अजीत दुबे ने बताया कि समारोह की रूपरेखा तैयार की गयी है. इस दौरान आमंत्रण कार्ड तैयार करने का निर्णय लिया गया. सोहराय मिसन समारोह में प्रत्येक प्रखंडों व पंचायतों से ग्राम प्रधान एवं उसके सहयोगी प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसे लेकर ग्राम प्रधानों की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है