सोलर पानी टंकी खराब, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सदर प्रखंड के पंजानियां, पुराना टोला में मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत नल, सोलर टंकी लगभग छह माह से खराब पड़ा है.
जामताड़ा. सदर प्रखंड के पंजानियां, पुराना टोला में मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत नल, सोलर टंकी लगभग छह माह से खराब पड़ा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि खराब सोलर टंकी की मरम्मत के लिए एक आवेदन पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी को दुर्गापूजा से पहले दिया गया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि दुर्गापूजा के पहले ठीक कर दिया जायेगा. परंतु आज तक ठीक नहीं किया गया. इस कारण ग्रामीणों को पानी के लिए दिक्कत हो रहा है. ग्रामीणाें ने खराब जल टंकी की मरम्मत के लिए चुनाव आयोग को आवेदन देने का निर्णय लिया है. मौके पर लबेसर बास्की, सरस्वती मुर्मू, सोमरा मोहली, सुनील, वासुदेव मिर्धा, संतोष मिर्धा, लक्ष्मण मिर्धा, अमित मिर्धा, तपन मिर्धा, विष्णु प्रसाद, अजय, अनवर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है