नारायणपुर. रिश्तों में खटास अब कुछ इस कदर बढ़ गया है कि मनमुटाव के साथ-साथ खून खराबा भी हो रहा है. इस दौरान मां बेटे के रिश्ते को भी लोग भूल जा रहे हैं और अमानवता पर उतर जा रहे हैं. ताजा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव का है, जहां पुत्र और पुत्रवधू ने मिलकर 62 वर्षीय वृद्ध महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला मंझलाडीह निवासी समर महतो की पत्नी खेमिया देवी हैं. समर महतो ने बताया कि घर के चापाकल में पानी लेने के दौरान बेटा और बहू ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल महिला का इलाज सीएचसी नारायणपुर में किया गया. हालांकि इस घटना की जानकारी नारायणपुर थाने को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है