एसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया.
जामताड़ा. पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एसपी एहतेशाम वकारिब के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर 2 मिनट का मौन रखा गया. पुलिस के जवानों ने अपने शस्त्रों को उल्टा कर पूरे सम्मान के साथ सलामी दी. एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है, जहां उन्हें याद किया जाता है कि किस प्रकार से देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुर्बानी दी है. हमारे जवान शहीद हो गए हैं. उन्हीं की याद में संस्मरण दिवस मनाया जाता है. कहा हम सभी कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए तत्पर हैं. झारखंड समेत पूरे देश में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह, मेजर अजीत कुमार चौबे, सार्जेंट किशोर कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है