एसपी ने दो एसआइ को इंस्पेक्टर रैंक में दी प्रोन्नति

पुलिस केंद्र में शुक्रवार को दो एसआइ से इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:58 PM

जामताड़ा. पुलिस केंद्र में शुक्रवार को दो एसआइ से इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति दी गयी. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब और डीएसपी ने दोनों नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर शशीभूषण कुमार और अविनाश कुमार को उनके नये रैंक के बैज प्रदान किया. एसपी ने दोनों अधिकारियों के मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की शुभकामना दी. कहा कि यह प्रोन्नति इन अधिकारियों के मेहनत और पुलिस सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान का परिणाम है. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, परिचारी प्रवर और पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version