विस अध्यक्ष ने पूर्व पीएम के निधन पर जताया शोक
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोक व्यक्त किया है.
नाला. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोक व्यक्त किया है. कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हूं. वे भारत के आर्थिक विकास के जनक थे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, भारत के वित्त मंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ता के लिए जिस प्रकार की योजनाएं बनायी, इसके लिए वे सदैव याद किए जायेंगे. आज वे हमारे बीच नहीं रहे. उनके कुशल आर्थिक नीतियां देश को दिशा दी है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. कहा कि उनके निधन से सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है. कांग्रेसियों ने भी शाेक संवेदना प्रगट की नाला. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर नाला प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शाेक संवेदना प्रगट की है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समर माजि, गुलशन अली, पंकज झा, गणेश मित्र, तपन तिवारी, मृत्युंजय बनर्जी, लखीकांत बनर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे देश के महान अर्थनीतिज्ञ थे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहते हुए देश को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए काफी कुछ किया है. देश ने एक महान नेता को खो दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है