स्पीकर ने झामुमो कार्यकर्ताओं को दिये चुनावी टिप्स

विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई करने को लेकर नेताजी स्टेडियम में झामुमो नाला प्रखंड कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:24 PM

नाला. विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई करने को लेकर नेताजी स्टेडियम में झामुमो नाला प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने की. बैठक में 23 पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कार्यकर्ताओं से बूथ की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. अपने-अपने बूथ को मजबूत करने की दिशा में टिप्स दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों को एक एक मतदाताओं को जानकारी देने को कहा. इस बार के चुनाव में फिर से हेमंत सोरेन सरकार बनाने के लिए लोगों से विनम्रता के साथ अपील करने की बात कही. उन्होंने चुनाव प्रचार में मतदाताओं से विनम्रता के साथ पेश आने के अलावा कई चुनावी गुर बताये. कहा कार्यकर्ता के बदौलत ही किसी चुनाव को जीता जा सकता है. उन्होंने गठबंधन दल के साथी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र भ्रमण करने को कहा. कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को बताएं.कहा कि 24 अक्तूबर को जामताड़ा में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के पश्चात वापस लौटने के दौरान पालाजोरी में जनता से मिलेंगे. मौके पर प्रखंड सचिव जयधन हांसदा, झामुमो युवा नेता कुणाल कांचन, खिरोद महतो, जनार्दन भंडारी, भवसिंधु लायक, गुपीन सोरेन, जगबंधु भट्टाचार्य, भक्ति पद घोष आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version