नाला में 100 योजनाओं का विस अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने करीब 100 योजनाओं का शिलान्यास किया.
नाला. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपायुक्त कुमुद सहाय सहित अन्य ने करीब 100 योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें एनआरईपी के तहत 5.40 करोड़ रुपये, भवन निर्माण विभाग के तहत 1 करोड़, आरडब्लूडी (पथ निर्माण) के तहत 48.50 करोड़, लघु सिंचाई के तहत 1 करोड़ एवं ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के तहत 15 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है. एक योजना को धरातल पर उतारने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. एक योजनाओं को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. कहा कि विकास करना मेरी प्रतिबद्धता है. यह विकास सिर्फ नाला विधानसभा क्षेत्र में नहीं, बल्कि सूबे के उर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पूरे राज्य में चालू की गयी है. कहा कि जो विकास 18 सालों में नहीं हुआ, वह चार साल में हुआ. सबों के सहयोग नाला विधानसभा क्षेत्र को एक अग्रणी विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया. अब यह आगे का नाला नहीं रहा है. मौके पर विस अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास विभाग से बनने वाले मंझलाडीह से पिपला, गेड़िया से मड़ालो, गोपालपुर से सागजोड़िया, सियोलजोड़ी से पाथराघाटा, जीवनपुर से बारघरिया, मंझलाडीह से जलाईं समेत तीस ग्रामीण पथ, एनआरइपी के तहत लगभग 80 पीसीसी पथ के अलावा भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग के कई योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर आईटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, बीडीओ आकांक्षा कुमारी, सीओ कयूम अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयधन हांसदा, विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा, प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू, पंसस समर माजी, गुलशन अली, मनोरंजन सिंह, पूर्णिमा धर, पंकज झा, नित्यानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है