17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तेजी से विकास कर रहा था, लेकिन भाजपा वाले को यह हजम नहीं हुआ : स्पीकर

नाला के नेताजी स्टेडियम में महागठबंधन का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

नाला. लोकसभा चुनाव को लेकर झामुमो नाला प्रखंड कमेटी की ओर से मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में एक दिवसीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, पार्टी महासचिव विजय कुमार सिंह एवं इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने बूथ को मजबूत करने के साथ पार्टी प्रत्याशी की भारी मतों से जीत दिलाने के लिए टिप्स दिये. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि कोरोना काल के बाद झारखंड में तेजी से विकास कर रहा था. लेकिन भाजपा वाले को यह हजम नहीं हुआ और एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में बंद कर दिया. उन्होंने बूथ कमेटी के सदस्यों को कहा कि हमारा जो वोटर है, उसे हर हाल में बूथ पर लाना है और वोट दिलाना है. उन्होंने गांव-गांव में लोगों के साथ बैठें व समस्याओं को सुनते और समाधान की दिशा में प्रयास करें. महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि बुथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है. आपके समर्पण से ही प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमलोगों से कुछ चुक हो गया था, लेकिन इस बार इस भुल को सुधारकर प्रत्येक बुथ से लीड दिलाना हम कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. कहा बुथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया. कहा हमने राज्य को अलग करने के लिए काफी यातनाएं झेलीं और अंततः राज्य को अलग किया. आपको जो दायित्व सौंपा गया है उसे इमानदारी पूर्वक निभाने को कहा. प्रत्येक बुथ पर एक बीएलए का गठन करने की हिदायत दी गई. मौके पर जिला सचिव परेश यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि देश की तरक्की की बात भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कहीं जिक्र नहीं है. केवल आपसी भाईचारा को नष्ट करने एवं समाज में नफरत का माहौल पुरे देश में फैला रही है. कहा कि केवल झुठ बोलकर नफरत फैलाकर लोगों को गुमराह कर फिर एकबार सत्ता पर काबिज होना चाहती है.मौके पर लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन ने झारखंड सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के दशा सुधारने के लिए ऋण माफी योजना के तहत कृषि ऋण को माफ किया तथा जिन किसानों का माफ नहीं हुआ है. उसका भी ऋण माफ होगा. बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को भरने के लिए व्यवस्था की. प्रत्येक परिवार की आय बढ़ाने के लिए साठ साल के वृद्ध को स्वीकृति दी. यही नहीं अब पचास साल के महिलाओं को पेंशन देने की व्यवस्था पक्की कर दी है. आज विभिन्न मंचों से भाजपा वाले बता रहे हैं कि आदिवासी का सबसे बड़ा हितैषी भाजपा है. यदि सही में आदिवासियों मूलवासियों के प्रति इतना दर्द है तो झारखंड विधानसभा से पारित 1932 आधारित स्थानीय नीति, सरना धर्म कोड,एस एसी ,एस टी , ओबीसी के आरक्षण विधेयक को क्यों अभी तक पारित नहीं किया गया. लोगों को सावधान करते हुए कहा कि ऐसे मौकापरस्त लोगों से सावधान रहने तथा मुंहतोड़ जबाव देने को कहा. लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री ने 2023 तक सबको पक्का मकान देने का गारंटी दी थी. लेकिन झारखंड के गरीब लोगों के लिए बनने वाले आवास की राशि को रोक दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य, सलीम जहांगीर, फतेहपुर के प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, कांग्रेस नेता समर माजि, गणेश मित्र, गुलशन अली, तपन तिवारी, राजद नेता अशोक माजि, भव सिंधु लायक, जनार्दन भंडारी, वासुदेव हांसदा, जयधन हांसदा, नित्यानंद सिंह, गुपीन सोरेन, आशिष तिवारी, सानंद मोहन माजी, राम हांसदा, सुनिल माजि, स्वपन गोराई सहित महागठबंधन के अन्य कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें