12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीकर ने सीतामुड़ी-सुंदरपुर सड़क का किया शिलान्यास

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सीतामुड़ी मोड़ से मथुरा होते हुए सुंदरपुर मध्य विद्यालय तक विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया.

नाला. ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत नाला प्रखंड के नाला-मोहनाबांक पीडब्ल्यूडी सड़क का विशेष मरम्मत करेगा. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सीतामुड़ी मोड़ से मथुरा होते हुए सुंदरपुर मध्य विद्यालय तक विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. जानकारी हो कि लगभग 5.400 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए 181.113 करोड़ रुपए निर्गत किया गया है. विस अध्यक्ष ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी. लोग उक्त सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे जो आज साकार हुआ. कहा की प्रखंड मुख्यालय सहित आसनसोल, चित्तरंजन आदि जाने की एक मात्र सड़क है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त सड़क होना जरूरी है. विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. लोगों को मुख्यालय तक आने जाने में अब असुविधा नहीं होगी. मौके पर श्यामल सरकार, जनार्दन भंडारी, श्रवण महतो, नीरोद महतो, कोकिल माजी, भास्कर माजी, निर्मल माजि, विजय मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें