स्पीकर ने नाला विस क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान
नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी, गड़जोड़ी भंगाहीड़, लौहाट, प्रसादपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया.
कुंडहित. लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी, गड़जोड़ी भंगाहीड़, लौहाट, प्रसादपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया. पालाजोड़ी गांव में विभिन्न दलों के लोगों ने नाला विधायक के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नाला में चार वर्षों में जो विकास के कार्य हुआ वो आजादी के बाद पहली बार सरजमीन पर दिखाई दे रहा है. नाला में कोई विधायक चालीस वर्ष तक राज किया तो कोई भाजपा सरकार में कृषि मंत्री बना, लेकिन एक भी नाला विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं किया. कहा कि वह कोई मंत्री नहीं है, लेकिन नाला के विकास के लिए विभिन्न विभागों के मंत्री से मिलकर नाला के लिए काम लाया. चुनाव के बाद नालावासियों को 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, सचिव मनोरंजन सिंह, बंकबिहार मंडल, कुतुबुद्दीन खान, सरम मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है