स्पीकर रवींद्रनाथ महतो डॉक्टरेट की उपाधि से हुए सम्मानित

नयी दिल्ली के रेडिसन ब्लू लाजपत नगर में पीसीआइ के तत्वावधान में 10वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:35 PM

नाला. नयी दिल्ली के रेडिसन ब्लू लाजपत नगर में पीसीआइ के तत्वावधान में 10वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान कैपिटल विश्वविद्यालय कोडरमा झारखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मदन कुमार एवं चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने दिया. विस अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि कैपिटल विश्वविद्यालय को धन्यवाद देता हूं कि मुझे यहां बुलाया और मानद उपाधि से सम्मानित किया. कहा कि कोडरमा में यह विश्वविद्यालय बनने के बाद यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता है. उन्होंने फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के वैश्विक युग में इसका काफी महत्व है. नाला की जनता ने तीन तीन बार विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा के दहलीज पर पहुंचाया और विधानसभा अध्यक्ष बनने का मौका मिला. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र एवं राज्य के विकास के लिए सदैव सजग रहा. नाला डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गुणमय दास ने कहा कि यह नालावासियों के लिए गौरव का विषय है. नाला इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रो गया प्रसाद यादव ने भी स्पीकर को बधाई दी है. नाला प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल ने कहा कि विस अध्यक्ष राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में उनका अहम योगदान रहा है. मौके पर कैपिटल विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ रविशंकर, प्रो संजीव चौधरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version