बांग्ला बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं होता : डॉ इरफान

मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमें बांग्लादेशी कहकर बदनाम करने का प्रयास करती है, लेकिन बांग्ला भाषा में शपथ लेकर हमने धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:51 PM

जामताड़ा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण किया. मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमें बांग्लादेशी कहकर बदनाम करने का प्रयास करती है, लेकिन बांग्ला भाषा में शपथ लेकर हमने धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया है और यह साबित किया है कि भाषा से किसी की राष्ट्रीयता तय नहीं होती. डॉ इरफान अंसारी ने कहा, “अगर बांग्ला बोलने से कोई बांग्लादेशी होता है, तो आज का मेरा यह कदम भाजपा के उन नेताओं के लिए करारा जवाब है, जो बंगाली समाज का अपमान करते हैं. ” भाजपा को धर्मनिरपेक्षता का असली पाठ हमसे सीखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version