नववर्ष पर गिरिजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा
नववर्ष पर गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. नगर के आम बागान चर्च, अमोई बेथेल चर्च, भागा चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई.
मिहिजाम. नववर्ष पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. नगर के आम बागान चर्च, अमोई बेथेल चर्च, भागा चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. नववर्ष के अवसर पर गिरजाघरों में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में समाज के लोगों को अच्छे कार्य करने व लोगों की सहायता के लिए प्रेरित किया गया. आम बागान स्थित पीएल चर्च के पास्टर अशोक लाल ने बताया कि विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु मसीह के वचनों को बताया गया. साथ ही प्रभु यीशु मसीह के भजन कीर्तन किया गया. मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. अमोई बेथेल चर्च में बच्चों के बीच नये साल पर पोषाक का वितरण किया गया. वहीं बेवा चर्च में नववर्ष पर विशेष कार्यक्रम हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है