Loading election data...

बीएलओ मतदाता इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण कार्य में लायें तेजी : सीइओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कुंडहित प्रखंड के सटकी गांव का दौरा किया. मतदाताओं के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:31 PM

कुंडहित/नाला. पिछले चुनाव में सटकी गांव स्थित मतदान केंद्र 169 पर सबसे कम मतदान होने के मामले को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस गांव की वर्तमान स्थिति समझने के लिए गुरुवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कुंडहित प्रखंड के सटकी गांव का दौरा किया. मतदाताओं के साथ बैठक की और उनसे बातचीत की. एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने बीएलओ द्वारा संधारित अब्सेंट, सिफ्टेट, वोलंटियर, मतदान केंद्र जागरुकता समूह का अवलोकन किया. एएसडी सूची का मिलान कराते हुए ग्रामीणों से इसका सत्यापन भी कराया. उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलंटियर की सेवा लेने संबंधित जानकारी ली. बीएलओ से वोलंटियर के आयु के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने मतदाताओं के बीच बीएलओ की ओर से बांटे जा रहे वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान कक्ष की संरचना, बिजली एवं पंखा की व्यवस्था को देखा. मतदान केंद्र परिसर के शौचालय को स्वच्छ रखने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. 74 वर्षीय महिला मतदाता आलोका गोराई सहित सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. आलोका गोराई मतदान के लिए पूरा उत्साहित थीं. बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है. पत्रकारों से हुई बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने का लक्ष्य है. इसके मद्देनजर मतदान केंद्र क्षेत्र अंतर्गत दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर निवास करने वाले मतदाताओं के लिए परिवहन की सुविधा बहाल करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने एवं वापस छोड़ने के लिए वाहनों का टैगिंग सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, सीडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू आदि मौजूद थे. नाला में तीन बूथों का भी किया निरीक्षण नाला. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने नाला मध्य विद्यालय केंदुआ, उमवि कपासडंगाल एवं उमवि बादलपुर बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने बीएलओ द्वारा भरे गए विभिन्न प्रपत्रों की जांच की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अन्यत्र गये मतदाता एवं मृत मतदाताओं के बारे में पूछताछ की. बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. ग्रामीणों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. बताया गांव कई टोला में विभाजित होने, दूरी अधिक होने के कारण मतदान प्रतिशत में कमी हुई है. चुनाव के बाद इस पर विचार किया जायेगा. बीएलओ के कार्य पर संतोष व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version