विद्यासागर. विद्यासागर एक्सपोर्ट अकादमी की ओर से पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ ईश्वरचंद्र विद्यासागर एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. शिक्षक विद्यासागर ने कहा कि बच्चे-बच्चियों को खेल जगत में आगे पहुंचाने को लेकर एक्सपोर्ट अकादमी के निवास मंडल ने विगत 10 वर्षों से अपने प्रखंड के चार-पांच बच्चों से शुरुआत की थी. आज इस खेल में प्रखंड के गरीब तबके के बच्चियों को खेल में आगे बढ़ाने का अच्छा मौका मिला. अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के बच्चे काफी दूर-दूर तक खेल में आगे पहुंच रहे हैं. वहीं आज स्टेट लेवल पर उनके बच्चे चयनित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, खेल का होना भी काफी अहम है. आज निवास मंडल के उस कार्य से खिलाड़ियों के अभिभावक काफी खुश नजर आते हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड से लेकर जिला का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों के माता-पिता को एवं गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है