खेलकूद का दैनिक जीवन में है काफी महत्व : आइजी

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल चित्तरंजन में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:20 PM
an image

मिहिजाम. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल चित्तरंजन में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी. बतौर मुख्य अतिथि आइजी सह पीसीएससी चिरेका सत्य प्रकाश ने छात्रों को खेल के महत्व से अवगत कराया. कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल आयोजन व ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया है. स्कूल छात्रों की प्राथमिक बुनियाद को मजबूत बनाता है, लेकिन अपने जीवन में कुछ बेहतर करना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. खेलकूद का हमारे दैनिक जीवन में काफी महत्व है. खेल क्षेत्र में भी करियर के काफी संभावनाएं मौजूद है. उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में अच्छी आदतों को स्थान देने की सलाह दी. मौके पर विशिष्ट अतिथियों में नीतू सिंह, चिरेका एडीजीएम शशांक शुक्ला, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा मिहिजाम अभिषेक भारत, फादर विल्सन फर्नांडीज वित्तीय प्रशासक द कैथोलिक डायोसिस ऑफ आसनसोल, सिस्टर सुमन सीएसएसटी, प्रांतीय उच्च सिस्टर ऑफ द ईस्टर्न प्रोविंस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version