नारायणपुर. प्रखंड के बडबहाल घाटी में 17 फरवरी से होने जा रहे श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. महायज्ञ में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे. इसके लिए कमेटी की बैठक परेश नाथ दुबे की अध्यक्षता में यज्ञ कार्यालय में हुई. इसमें विभिन्न गांवों के धर्म प्रेमियों ने भाग लिया. बैठक में सदस्यों ने चर्चा की कि महायज्ञ को भव्य व दिव्य बनाने में कोई कमी नहीं रखना है. बैठक में 17 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी. संध्या में काशी के कथावाचक कन्हैया द्विवेदी महाराज का प्रवचन होगा. वहीं महायज्ञ की पुर्णाहूति 22 फरवरी को होगी. इसी दिन भंडारे व रात्रि में भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा. तय हुआ कि 19 फरवरी की रात्रि में राम कथा के पश्चात धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक जौली छाबड़ा का कार्यक्रम होगा और 22 फरवरी के रात्रि में बिहार के प्रसिद्ध भजन गायिका रिया सोनी का भक्ति जागरण होगा. कलश यात्रा के दौरान कमलडीह के रघुनाथ मंडल, वरुण रवानी, लटैया के संतोष मंडल के सौजन्य से शरबत की व्यवस्था रहेगी. 20 फरवरी की रात्रि में श्रद्धालुओं के बीच छोटू गोस्वामी के तरफ से खीर प्रसाद का वितरण किया जाएगा. बैठक में तय हुआ कि कथावाचक की पूरी मंडली रामनगर के पंकज सिंह के घर निवास करेंगे, जबकि भोजन की व्यवस्था रामनगर के राघवेंद्र नारायण सिंह करेंगे. यज्ञाचार्य मंडली के भोजन की व्यवस्था धनजोरी गांव के युगल तिवारी के पुत्र रवि तिवारी करेंगे. मौके पर अशोक ओझा, सत्यनारायण तिवारी, कमलेश तिवारी, मधुसूदन तिवारी, डॉ दिलीप कुमार सिंह, दलगोबिंद रजक, राघवेंद्र नारायण सिंह, रंजीत सिंह, कन्हैया ओझा, कौशल ओझा, आनंद मोहन तिवारी, नीरज मिश्रा, रामदेव दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है