एसएसबी की टीम ने फतेहपुर में बूथों का निरीक्षण
एसएसबी की टीम ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक
फतेहपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर थाना प्रभारी बिहारी मरांडी के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने बूथों का निरीक्षण किया. एसएसबी की टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरडीहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनबेड़िया, सेंजुरिया कोड़ापाड़ा, जोरडीहा, आसनबेड़िया, भातूडीह, धसनिया, पहाड़गोड़ा, आमगाछी, मालडीहा, बागानपाड़ा, पीथोपाड़ा, झिलुवा, बनुडीह, खैरबनी, आंधारो, झिनाकी, पहरूडीह, मकरन्दा गांव में बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. थाना प्रभारी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. मतदान के महत्व समझाते हुए कहा कि वोट देना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है. मौके पर एएसआइ सुप्रभा मुर्मू, चंद्रिका राम, एसएसबी के पदाधिकारी व जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है