सेंट एंथोनी स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी

सेंट एंथोनी विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दशम तक के विद्यार्थियों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा-परिणाम जारी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 6:55 PM

जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दशम तक के विद्यार्थियों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा-परिणाम जारी किया गया. सभी अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर उत्सुक थे. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ डीडी भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान व विजन-ई के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी ने प्रत्येक क्लास के टॉपर्स को बधाई दी. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने विद्यार्थियों से कहा कि वार्षिक परीक्षा में और अधिक मेहनत करके इससे भी बेहतर अंक हासिल करने का प्रयास करें. मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा कि इस बच्चों का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प दिलाया. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version