सेक्टर पदाधिकारी व सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी बूथ का करें निरीक्षण : सीओ
सारठ विधानसभा अंश व जामताड़ा विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक में कई निर्देश दिये गए.
विद्यासागर. करमाटांड़़ प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को सीओ चोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 37 मतदान केंद्र, सारठ विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदान केंद्रों पर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव की चर्चा की. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को बूथ निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं मतदान केंद्र क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने काे कहा. सभी मतदान केंद्र में बिजली, पानी, भवन, शौचालय आदि की व्यवस्था की पुख्ता जांच करने काे कहा. साथ ही बताया कि अगर कहीं किसी प्रकार की त्रुटि है तो इसका कारण भी जानना उचित होगा एवं उस कारण को लिखित में रखना है. सीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को जो रूट चार्ट दिया गया है, उसी रूट चार्ट के अनुसार मतदान केंद्र तक जाने आने को कहा. कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे भी नोट करते जाना है. वहीं सारी समस्या सभी सेक्टर पदाधिकारी अपनी डायरी में जांच करते हुए लिखते जाना है. आगामी बैठक में इन सभी समस्याओं को रखना है. सभी सेक्टर पदाधिकारी को सख्त हिदायत है कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में से पड़ने वाले 37 मतदान केंद्र और सारठ विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 64 मतदान केंद्र कुल 101 मतदान केंंद्रों की जांच-पड़ताल करना एवं सभी स्थानों पर प्रचार-प्रसार करना अनिवार्य है. मौके पर कनीय अभियंता सेक्टर पदाधिकारी विजय रवानी, कनीय अभियंता कमलेश कुमार, लखीराम कोल, कार्तिक रजक, महेंद्र नाथ मरांडी, मोहम्मद जमील अंसारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी महेंद्र पासवान, जय कुमार ठाकुर, नीतीश कुमार, अवधेश कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, नरेंद्र प्रसाद, कमलेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है