प्रदेश भाजपा ने पांच कार्यकर्ताओं को किया निलंबित

भाजपा झारखंड प्रदेश के चुनाव अधिकारी सह प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबन और कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:59 PM

जामताड़ा. भाजपा झारखंड प्रदेश के चुनाव अधिकारी सह प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबन और कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसमें मिहिजाम नगर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव व महामंत्री श्याम सिंह, गोराइनाला मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्यामल मंडल, जामताड़ा ग्रामीण के पूर्व मंडल अध्यक्ष अबोध पंडित, नारायणपुर मंडल के महामंत्री सरयू पंडित शामिल हैं. पत्र में उल्लेखित है कि चार फरवरी को बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यशाला में पर्यवेक्षक भानु प्रताप शाही व जिला चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में पार्टी के इन पांच कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुमित शरण के साथ अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार इन पांच लोगों को पार्टी से निलंबित किया जाता है. साथ ही यह कारण पूछा गया है कि क्यों न इन सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version