राज्य स्तरीय टीम ने कुष्ठ रोगियों से की मुलाकात

स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय टीम ने नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांव का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:03 PM
an image

नारायणपुर. स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय टीम ने नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांव का भ्रमण किया. कुष्ठ मरीजों के बारे में जानकारी ली. टीम में शामिल स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ गौतम कुमार एवं जोनल को-ऑर्डिनेटर बलराम महतो ने नारायणपुर प्रखंड के लोधरिया, जंगलपुर, नारायणपुर का भ्रमण कर कुष्ठ मरीजों के बारे में जानकारी ली. राज्य स्तरीय टीम ने सीएचसी नारायणपुर में कुष्ठ मरीजों का इलाज व मिलने वाली दवा की जानकारी लेने के बाद रजिस्टर की जांच की. मौके पर सीएसडब्ल्यू सुसेन चंद्रा गोप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्पिता बेरा, नोडल पर्सन प्रफुल्ल कुमार रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version