14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के मंत्रियों का बयान संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन : जिलाध्यक्ष

जामताड़ा. भाजपा की ओर से शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया.

जामताड़ा. भाजपा की ओर से शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया. बताया कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान के खिलाफ दिये गये विवादित बयान के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके माध्यम से मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि विगत दिनों राज्य के मंत्री हाफिजुल हसन ने बयान दिया कि हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं. मंत्री यही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कहा कि मेरे लिए शरिया पहले है और संविधान बाद में. राज्य के दूसरे मंत्री इरफान अंसारी संसद से पारित वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं होने देने की धमकी भरा असंवैधानिक बयान देते हैं. दोनों का बयान संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन है. वहीं भाजयुमो प्रदेश मंत्री मनीष दुबे ने कहा झारखंड के मंत्री इतना अमान्य हो चुके हैं कि इनको लगता है कि हम कुछ भी बयान दे देंगे, लेकिन ममता बनर्जी का बयान इन लोगों को ध्यान में रखना चाहिए. भाजपा नेता सुनील हांसदा ने कहा वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ देश के विपक्षी दल गरीब, दलित मुसलमान को उकसा कर देश में दंगा करवाने का काम कर रहे हैं. राज्य के मंत्री हफिजुल हसन और डॉ इरफान अंसारी को चुनौती देकर कहना चाहता हूं कि अगर आप वक्फ बोर्ड संशोधन का विरोध करना चाहते हैं तो अपने परिवार के लोगों को सड़क पर लाकर दिखाएं. आप बड़ी-बड़ी महंगी-महंगी गाड़ियों पर घूमते हैं और उल्टा सीधा बयान देते हैं. गरीब पिछड़े, दलित पसमांदा मुसलमानों को मोहरा बनाकर सड़क पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला करवाते हैं. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मितेश शाह व जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया. मौके पर भाजपा नेता विनोद मंडल, दुबराज मंडल, हरिमोहन मिश्रा, सुरेश राय, कमलेश मंडल, बबिता झा, महेंद्र मंडल, किरण बेसरा, आभा आर्या, सुकुमणि हेंब्रम, मनोज गोस्वामी, प्रदीप राउत आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel